बिहार के प्राइवेट कॉलेज में DElEd एडमिशन का 1st मेरिट लिस्ट 23 सितंबर 2024 को जारी किया जाएगा, इस बार सरकारी और प्राइवेट कॉलेज के लिए अलग-अलग मेरिट लिस्ट जारी किया गया पहले सरकारी कॉलेज में एडमिशन करवा लिया गया अब प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी किया जा रहा है।
ऑफिशियल सूचना के अनुसार 23 सितंबर 2024 को मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में डीएलएड का एडमिशन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा। फर्स्ट मेरिट लिस्ट के अनुसार एडमिशन की तिथि 24 सितंबर 2024 से 28 सितंबर 2024 तक निर्धारित किया गया है। जो स्टूडेंट स्लाइड अप करना चाहते हैं उनके लिए 24 से 28 सितंबर तक का समय दिया गया है। प्राइवेट कॉलेज की स्पष्ट लिस्ट में जिसका नाम नहीं आएगा वह स्टूडेंट एक अक्टूबर से लेकर 3 अक्टूबर 2024 तक पूर्व पूर्व के विकल्प में परिवर्तन या नया विकल्प भर सकते हैं।
Important Date
- 1st Merit List (Private College): 23 September 2024
- Admission from 1st Merit List: 24 September 2024 to 28 September 2024
- Slide up date: 24 to 28 September 2024
- जिस विद्यार्थी का चयन प्रथम चयन सूची में कही भी नहीं होता है, उसके लिये नया विकल्प भरने अथवा पूर्व के विकल्प में परिवर्तन करने की अवधि: 01 to 03 October 2024
Important Documents
- 1. सुस्पष्ट एवं अत्यालेपन (overwriting) रहित पूर्ण रूपेण भरा हुआ नामांकन प्रपत्र (Admission Form) संस्थान के वेबसाईट पर उपलब्ध) (सबसे उपर)
- 2. Common Application Form का स्वअभिप्रमाणित प्रिंट आउट।
- 3. प्रथम सूचना पत्र (First Intimation Letter) का स्वअभिप्रमाणित प्रिंट आउट।
- 4. प्रवेश परीक्षा का Score/Rank कार्ड का स्व-अभिप्रमाणित प्रिंट आउट।
- 5. मैट्रिक / मध्यमा/फोकानिया का मूल अंक पत्र एवं मूल प्रमाणपत्र एवं इसकी स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति ।
- 6. इंटर/मौलवी का मूल अंक पत्र एवं मूल प्रमाण पत्र एवं इसकी स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति।
- 7. महाविद्यालय परित्याग प्रमाण-पत्र (CLC) / माइग्रेसन प्रमाण-पत्र स्थानांतरण प्रमाणपत्र (TC) के मूलप्रति अनिवार्य है।
- 8. निवास प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति ।
- 9. आधार कार्ड की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति ।
- 10. जाति प्रमाणपत्र की मूलप्रति एवं इसकी स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति । (If applicable)
- 11. निःशक्ता प्रमाण पत्र (दिव्यांग कोटि के लिए) की मूलप्रति एवं इसकी स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति । (If applicable)
- 12. EWS प्रमाणपत्र की मूलप्रति एवं इसकी स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति । (if applicable) (सम्बंधित अनुमंडल पदाधिकारी) के समक्ष किया गया शपत-पत्र जिसमें सभी प्रमाणपत्रों के
- 13. कार्यपालक दंडाधिकारी सही होने के आशय से सम्बंधित घोषणा की गई हो (प्रारूप संलग्न)
- 14. पॉच नवीनतम पासपोर्ट साइज का कलर फोटोग्राफ।
- 15. बैंक पासबुक की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति ।
- नोटः- प्रथम नामांकन के समय निर्धारित सुरक्षा शुल्क 3000/- (तीन हजार रूपये मात्र) ही जमा करना है।
Important Link
Download Merit Letter |
Click Here| Link 2 |
Download Cut off List |
Click Here |
Notice |
Click Here |
WhatsApp |
Join |
Social Media 🌏 |
|
Join Telegram Channel | Join |
Join Whatsapp Group | Join |
Join Whatsapp Channel | Follow |
Subscribe Youtube Channel | Subscribe |
Like Facebook Page | Like |
Comment
Bihar Board