Purnea University UG Admission 1st Merit List 2024 मेरिट लिस्ट कैसे चेक करें

Purnea University UG Admission 1st Merit List 2024
Photo of author
 
🕤 Publish on:

Purnea University UG Admission 1st Merit List 2024

Shorts Details Notification

मेरिट लिस्ट जारी करने से पहले एक खेला कर दिया है यूनिवर्सिटी के तरफ से।

पहले तो बोला जा रहा था कि 7500 स्टूडेंट्स का डाटा गायब हुआ है, अब आशंका जताई जा रही है की 25% स्टूडेंट्स का डाटा गायब हो गया है, मतलब ये की आप एडमिशन के लिए अप्लाई कर के घर आए उधर University के staff के द्वारा आपका डाटा गायब कर दिया, ऐसे स्टूडेंट्स की संख्या काफी संख्या में बताई जा रही है।

कैसे होगा ठीक?

जो भी स्टूडेंट्स यूजी (BA, BSc, BCom) में एडमिशन के लिए अप्लाई किए हैं वो अपने से या cafe जाकर एडमिशन पोर्टल पर लॉगिन करके चेक करें कि आपका एप्लीकेशन प्रिंट हो रहा है या अप्लाई का ऑप्शन है, अगर अप्लाई का ऑप्शन है तो पुनः अप्लाई कर लें।

Login link: Click Here

WhatsApp ग्रुप लिंक: Click Here

खेला हो गया 😱😱

पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के जिन छात्र-छात्राओं ने यूजी सत्र 2024-2028 में नामांकन करवाने को लेकर ऑनलाइन आवेदन नामांकन फार्म भरा था उन छात्र छात्राओं पूर्णिया विश्वविद्यालय के नामांकन पोर्टल पर जाकर अपना आईडी पासवर्ड लॉगिन कर देख लें कि नामांकन फॉर्म पूरी तरह भरा हुआ है या नहीं यदि नामांकन फॉर्म आधा अधूरा भरा हुआ रहेगा तो वे छात्र छात्राओं अपना नामांकन फॉर्म पूरा भर लें।

C.B.C.S सिस्टम के स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 में नामांकन करवाने को लेकर मेधा सूची जारी कर दिया वहीं दूसरी तरफ ऑनलाइन नामांकन आवेदन फार्म भरने वाले कुल 7500 छात्र छात्राओं का नामांकन आवेदन फॉर्म को UMIS ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के वेबसाइट से डिलीट कर दिया है, जिससे नामांकन के लिए आवेदन करने वाले छात्र- छात्राओं का डाटा ही डिलीट हो गया है।

Updated by: Pranav 🗓 Jul 5, 2024

Social Media 🌏

Join Telegram Channel Join
Join Whatsapp Group Join
Join Whatsapp Channel Follow
Subscribe Youtube Channel Subscribe
Like Facebook Page

Comment

Comment

©Copyright 2021 Result Release - All right reserved.